ये तस्वीर हैं – झारखंड विधानसभा की जहां एक विधायक ने बिना नंबर की गाड़ी पर चढ़कर, सदन पहुंचने में अपनी शान समझी। झारखंड विधानसभा में ये आम बात हैं। यहां के नेता, विधायक व मंत्री बड़ी शान से बिना नंबर की गाड़ी की सवारी करते हैं। ये न्यूज हमनें सबसे पहले कशिश चैनल पर 6 मार्च को प्रसारित की थी, जब 5 मार्च को राज्य के उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो बिना नंबर की गाड़ी से विधानसभा पहुंचे थे। हद तो तब हो गयी, जब 12 मार्च को उपमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री और विधायक भी बिना नंबर की गाड़ी पर आ गये। ये चित्र उसी परिदृश्य को बयां करती हैं, हालांकि 13 मार्च को इस पर विधानसभा में काफी बावेला मचा। आशा की जाती हैं कि अब माननीय कानून का उल्लंघन नहीं करेंगे..........................................। फिर भी एक सवाल परिवहन विभाग के अधिकारियों और यातायात पुलिस से, जब सामान्य जनता कानून का उल्लंघन करती हैं तो उससे जुर्माना वसूला जाता हैं, इन माननीयों से परिवहन विभाग के अधिकारी और यातायात पुलिस कब जुर्माना वसूलेगी। जनता जानना चाहती हैं, पर इसका जवाब किसी के पास नहीं हैं...........................................
दिनांक - 13 मार्च 2012
BHIYA NAMSAKAR...
ReplyDeleteAAPKA REPORTING KA LAJBAB HAI.AAP CLASS LENE ME AAGE HAI... NAWIN.. DHANBAD