15 अप्रैल को मैं पटना में था...........। मेरे अग्रज तुल्य एक वरिष्ठ पत्रकार का सुबह-सुबह फोन आया, कि मेरे बारे में रांची से प्रकाशित एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के संपादक श्री विजय पाठक जी ने अपने फेसबुक पर डायरेक्ट तो नहीं पर इंडायरेक्ट में बहुत कुछ लिखा हैं। उन्होंने हमें ( कृष्ण बिहारी मिश्र को) गुंडा करार दिया हैं, क्या लिखा हैं फेसबुक पर जरा देखिये.........................
प्रभात खबर के संपादक श्री विजय पाठक के अनुसार, जो उन्होंने फेसबुक पर लिखा............
एक पत्रकार से सामान्य शिष्टाचार की तो उम्मीद तो करनी ही चाहिए. पर मेरी
आंखों के सामने 11 अप्रैल को एक चैनल के रिपोर्टर ने जो हरकत की, उससे मेरे
कुछ मित्रों की इस धारणा की पुष्टि होती इस पेशे में गुंडों (माफ़ करियेगा)
की संख्या कम नहीं?
bhaiya ye post hai...
Chandan Kumar ye v to bataiye ki kya hua tha...?
11 April at 21:40 · Like
Vijay Pathak Jaroor Bataunga Chandan.
11 April at 21:41 · Like · 1
Chandan Kumar waiting....?
11 April at 21:41 · Like
Rita Das nice pic bhaia...ranchi mein garmi adhik hai kya??
11 April at 21:43 · Like
Vijay Deo Jha such things are bound to happen if we don't take timely action against a system cropping in where a journalist considers himself as authority
11 April at 21:48 · Like · 1
Nitesh Kumar Gupta 200% sahi bhaiya, or aise he kuch reporter aapke press me v hai, sorry
11 April at 21:54 · Like
Manohar Lal isliye katju ji keh rahe hain ki media is full of mediocre journalists...
11 April at 21:55 · Like · 1
Vijay Kumar Singh समाज का जो स्वरुप तैयार हो रहा है.। उसमें आज शालीनता से ज्यादा उग्रता
दिखाई दे रही है.। 20 वर्षो के पत्रकारिता के जीवन काल में कम से कम मै तो यह महसुस करता हुं.। आज नये पीढी के जो लोग पत्रकारिता के क्षेत्र में आ रहे है.। उनको लगता है कि मैने एक तोप के समान कलम रुपी हथियार पकड ली है.। अब सबको उडाते जाना है.। सृजन की जगह लोग विध्वंश की भुमिका में रहना पसंद कर रहे है.। समय के थपेडे जब अच्छी तरह पड जायेगी, तब सब सीख जायेगें।
11 April at 22:07 · Like · 3
Manoj Pathak ऐसे लोग पान की दुकान पर खड़े होकर भ्रष्टाचार मिटने का दावा तो जरुर करेंगे..पर जब अख़बार में लिखने या भिजुअल दिखाने की बात आएगी तो ये पिछड़ जायेंगे...माफ़ करेंगे !!! वैसे इसके
लिए केवल पत्रकार ही दोषी नहीं है...प्रबंधन भी कम जिम्मेवार नहीं..
11 April at 22:15 · Like · 4
Umesh Singh सबके सब दादागिरी पे उतार आते है .हाथ मे माइक लेकर अपने आप को गवर्नर से उपर समझते है .सब बिना हेल्मेट के टू व्हेल्लेर चलते है और पोलीस को धमकाते है............
11 April at 22:17 · Like · 4
Vijay Kumar Singh भाई मनोज पाठक जी प्रबंधन से जुडे लोग कि मात्र एक जबाबदेही रह गई है पैसा जुटाना.। आप तो जानते ही हो, जिसने पैसे को अपना लक्ष्य बना लिया हो.। उसके लिए फ़िर कोई चीज मायेने नही रखती.। ऐसी हालत में उनके लिए कुछ भी बोलना, मतलब बेवजह सिर दर्द मोल लेना।
11 April at 22:21 · Edited · Like · 1
Kumar Arpan Sir jo prepisition ban raha hai exactly vyakt karne ka woh alag hai . Justify aakhir kaise hoga ...Ye to press hi samjhega aur aane wale samay me batayega ki justify kaise hoga ..
11 April at 22:40 via mobile · Like · 2
Ranjan Singh Yahi nahi bhaiya aise logo ki sankhya adhik hai, jo wakai me patrakar hai hi nahi, junoon ka yah pesha awaidh kamaai ka dhandha ban chuka hai, paise k liye ye na shirf apna kaam bechte hai, imaan bechne ki aadat par chuki hai,
11 April at 23:15 · Like · 2
मतिकांत सिंह शेखावत भैया घटना के बारे में पता नहीं, लेकिन जहां तक बात है शिष्टता की, तो यह संस्कार मां-बाप से आते हैं। विश्वास के साथ कह सकता हूं कि उसका जिसकी चर्चा आपने की है,
सामाजीकरण ठीक ढंग से नहीं हुआ। वह अपने पारिवारिक जीवन में भी अशिष्ट होगा।
11 April at 23:26 · Like · 3
Nilu Srivastava Jo bhi hai wo...use uski aukat bataiye.
Friday at 00:11 via mobile · Like · 2
Saikat Chaterjee bhaiya app karyakramo me nahi jate isliye itni der lagi ise samjhne me
Friday at 08:21 · Like
Vinay K Pathak पत्रकारिता में अशिष्ट लोगों की संख्या न तो आज कम है और न ही आज से दस पंद्रह साल पहले कम थी...और ऐसा न सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में है...बल्कि प्रिंट में भी है...ये बात किसी
से छिपी नहीं है...इसलिए इसे एक चैनल वाले की अशिष्टता कहना ठीक नहीं है..वैसे भी गिरावट हर पेशे में आई है...फिर पत्रकारिता करने वाले ही दूध के धुले कैसे हो सकते हैं...हां ऐसे लोगों का नाम बताकर उन्हें बेनकाब करने की कोशिश जरूर करनी चाहिए...ताकि बाकी लोगों को भी उनकी सचाई का पता चल
सके
Friday at 08:44 · Like · 3
Vaibhav Mani Tripathi असल समस्या यहाँ इस बात कि नहीं है कोई पत्रकार अशिष्ट हो गया ... समस्या है कि करिअर को बूस्ट् करने कि चाहत, चैनल प्रबंधन के समक्ष खुद को अधिक आक्रामक दिखाने कि खब्त और मन के किसी कोने में इस बात का दंभ कि साहब हम आने वाले दिनों में पुण्यप्रसून वाजपेयी, रजत शर्मा, कारन थापर कि पंक्ति में शामिल कर लिए जायेंगे क्यूंकि हम भी कैमरे के सामने दबंग दीखते हैं (ये अलहदा तथ्य है कि उनके जैसे कितने संघर्ष या अध्ययन इन सज्जन द्वारा किये गए हो! इसका पता किसी को नहीं ...) लॉर्ड एक्टन का एक कथन है कि जितनी आपकी शक्ति उतना ही
भ्रष्ट होने कि संभावना...और जरुरी नहीं कि यह भ्रष्टाचार आर्थिक हो ....ये भ्रष्टाचार सांस्कृतिक और संस्कारिक है !!!
Friday at 09:40 · Like · 2
Manoj Singh avi chunav ka mahaul hai na sir. tb, aisa hona lazmi hai. naye hi kyun kai baristh patrkaron ko v hmne sahay , munda, mahto, soren samet anya parivaron ke darwajon mei nange nachte hue dekha hai. tb hamara khun khaulta hai dekhkar. lekin ..
lekin ho jaata hai. bhagwan sadbudhi de vaise patrakar bhaiyon ko jo samaj ke karndhan mane jate hain aur khud ko samajhte hai. vah re patrkar . . . . bhai
Friday at 11:46 via mobile · Like · 1
Aman Kumar आप शायद जिस रिपोर्टर की बात कर रहे हैं..उसका इतिहास है कि वह भष्मासुर की तरह उन्ही लोगों को परेशानी में डालता है जो भी उसकी मदद करता है।
Friday at 11:51 · Like · 1
Neeraj Amitabh bhaiya anchal me to aur halat khrab hai, Patrakaron ki harkat dekh kar sharm aati hai.
Friday at 13:10 · Like · 1
Satya Prakash Prasad ye baat ho sahi hai sir pr jabtak media me bhai bhatiwaj chalega tab tak yahi hoga
Friday at 14:58 · Like · 1
Arbind Mishra yese logon ke karan hi patrkarita par se logon ka vishwash uthne lag gya hai. bahut dukhad ghatna hai sir.
Friday at 16:01 via mobile · Like · 1
Jaideep Deogharia If i am not wrong the journalist in discussion is not a new-age (young journalist) so it would be better if people dont accuse the generatio. Mera sabhi senior journalists se anurodh hai ki mutual contribution se fund karke hi ek quaterly meeting and introspection ki vyavastha karein. Jo naye ya purane patrakar hain unke samajik vyavahaar
ki vivechna ka koi manch toh ho.
Friday at 16:11 · Like · 1
Jayanti Kumari कल मेरी एक पत्रकार मित्र बता रही थीं कि एक बिल्डर के चैनल का कोई टुटपुंजिया पत्रकारिता के नाम पर खुजली करने के लिए सूचना भवन पहुंचा था। कल ही फेलोशिप अवार्ड को लेकर
पत्रकारों की मेंटर्स के साथ बैठक थी। खुजली वाले साहब ने अपने चरित्र के अनुसार अभद्रता के साथ अपनी परवरिश का परिचय दिया है। बेचारे की कुंठा लगती है। वैसे भी कहा जाता है कि असफल व्यक्ति दूसरों की सफलता के कारण कुंठित होता है, जिसका परिणाम अंततः असभ्यता के रूप में सामने आता है। आपके मित्र इन्हें गुंडा कहते होंगे, मेरी नज़रों में ऐसे लोग टुटपुंजिये हैं।
Friday at 17:27 · Like · 3
Akash Singh सर जब मीडिया का स्तर ही गिर गया हो .......... काबिल लोग नौकरी के लिए चप्पलें घीस रहें हो और रोड छाप मीडिया में आकर माइक, कैमरा और कलम पकड़ लें तो इससे ज्यादा उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है ......
Friday at 20:37 · Like · 1
Pradeep Kumar Singh विजय भैया, आपकी टिप्पणी चिंतनीय है। ऐसे लोगों को बेनकाब करना चाहिए। कांके के मानसिक अस्पताल में इलाज का खर्च हमलोग चंदा कर जुटा लेंगे।
Friday at 21:11 · Like · 4
Pradeep Kumar Singh विजय भैया, गुस्ताखी माफ, एक और इलाज है। कान के नीचे मिलकर संयुक्त रूप से बजाइए। दिमाग-अक्ल ठिकाने आ जाएगा।
Friday at 21:17 · Like · 4
Sunil Kedia pahle berojgar log insurence me aate the ab ptrakarita naya kam mila hai main aise aise log ko ptrakar ya uske aage beuro chief ke roop me janta hoon jo sirf peet
ptrakarita kar ya logo ko nicha dikha kar apni kuntha ko sant karte hai unki najar me sare paise wale chor aour galat kam kar paisa kamate hain apni nakami ko dusare ke samman ko thesh pahucha kar santustha hote hain.
Saturday at 09:29 · Like · 1
Sanjay Choudhary Khusi hoti hai jab bade bhaiya kisi galati ka ehsas karate hain. ham sabhi ko milkar is samasya se nibatna hoga.
Saturday at 13:22 · Like · 1
Jha Neeraj esiliye to ptrakar ka satkar aur chamatkar dono khatam ho gaya.
Yesterday at 11:10 · Like · 1
Zafar Hussain aese logon ne hi patrakarita ko badnaam kiya hai.
19 hours ago · Like
G.s.Ojha पत्रकार पत्रकार ही रहे सूचना आयुक्त या प्रेस एडवाइजर न बने । जनता का एक्सप्रेशन का अधिकार है उसके आप सिपाही मात्र है मालिक ना बने । हमलोग सब जानते हैं इसी लिए सिर्फ पत्रकार हैं। नेता अफसर बिज़नसमैन दलाल सब एक समान । न कोल् ब्लाक , न ठेक्का पट्टा । जो घर फूंके आपना चले हमारे साथ
14 hours ago · Like
कमाल हैं
उन्होंने खुद लिखा तो लिखा, अपने चाहनेवालों से भी मेरे खिलाफ दिल खोलकर गालियां लिखवायी............जरा देखिये एक लड़की जयंती कुमारी क्या लिखी हैं........
कभी मेरे साथ काम कर चुके, मेरे से जुनियर रह चुके अमन कुमार तो मुझे भस्मासुर तक बता दिये हैं, ये वहीं अमन कुमार हैं, जिनकी यशकीर्ति भड़ास4मीडिया.कॉम ने बहुत पहले इश्क कमीना के नाम से सारे लोगों के समक्ष रख चुकी हैं,यानी चलनी दूसे सूप के जिन्हें बहत्तर छेद और एक मित्र ने तो विजय पाठक जी को सलाह दे डाली कि वे मुझे कांके के मानसिक आरोग्य अस्पताल तक पहुंचा दें और इससे भी मन नहीं भरा तो वे मुझे कान के नीचे कुछ लगाने की बात कह रहे हैं,
अब बात सामान्य लोगों और असामान्य लोगों से................
क्या जिस भाषा का प्रयोग विजय पाठक जी और उनके चाहनेवालों ने मेरे खिलाफ किया, क्या वो भाषा एक पत्रकार की हो सकती हैं। विजय पाठक जी ने तो ये बताया ही नहीं कि 11 अप्रैल को क्या हुआ था। असल में उन्हें ये बताना चाहिए था कि 11 अप्रैल को क्या हुआ था। गर वो बताते तब पता चलता कि असली गुंडा कौन हैं......................हालांकि जिन भाषा का प्रयोग विजय पाठक जी ने हमारे बारे में किया हैं, उन भाषा का प्रयोग मैं उनके लिए नहीं कर सकता, क्योंकि कल तक मैं उन्हें भैया कहकर बुलाता था और आज मैं उऩके लिए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करुं, ये मेरे माता - पिता ने नहीं सिखाया, क्योंकि बड़ा भाई, बड़ा भाई होता है...........आज किसी बात को लेकर वो नाराज हैं तो कल वे प्रसन्न भी हो सकते हैं, इसलिए गालियां और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग उनके लिए मैं करुं, कम से कम इस जन्म में तो मुझसे नहीं हो सकता............................
अब हम आपको बताते हैं कि 11 अप्रैल को क्या हुआ था........................
11 अप्रैल को रांची स्थित सूचना भवन के जनसंपर्क विभाग कार्यालय में 76 लोगों के बीच पत्रकारिता के क्षेत्र में फैलोशिप के लिए 38 लाख रुपये निर्धारित किये गये, जिसकी अग्रिम राशि 15-15 हजार रुपये चेक के माध्यम से प्रत्येक को दिये जा रहे थे। जिसकी जानकारी सिर्फ फैलोशिप दिलाने के लिए बनी टीम, उसमे शामिल जनसंपर्क अधिकारियों और अग्रिम राशि लेने और देनेवालों की थी, बाकी को इसकी सूचना नहीं दी गयी थी, यानी गुपचुप तरीके से इस कार्य का निपटारा होना था, जबकि पिछले साल इसी प्रकार के कार्यक्रम के लिए, बीएनआर होटल बुक किये गये थे, खूब प्रचार प्रसार किया गया था, जिस दिन कार्यक्रम हुए थे, उसके एक दिन पहले से लेकर एक दिन बाद तक कार्यक्रम की सभी समाचार पत्रों व इलेक्ट्रानिक मीडिया में जगह मिली थी, जबकि इस बार ऐसा देखने को नहीं मिला। हमारा सवाल य़हीं था - कि आखिर जब एक छोटी राशि इसी प्रकार के कार्यक्रम के लिए पिछले साल दी गयी तो इसका खूब प्रचार - प्रसार हुआ, इस बार तो बड़ी राशि हैं, ऐसे में, गुपचुप तरीके से ये कार्यक्रम क्यों आयोजित किया गया, इस प्रश्न का उत्तर न तो फैलोशिप टीम में शामिल सदस्य दे रहे थे और न ही वे अधिकारी जो जनसंपर्क विभाग से जूड़े थे।
मेरा दूसरा सवाल था - कि आखिर सवालों से ये लोग क्यों बच रहे हैं, कभी उपर और कभी नीचे ये लोग क्यों भाग रहे थे। ये कार्यक्रम जनसंपर्क विभाग के कार्यालय में जब होना ही था तो आखिर इस कार्यक्रम को स्थगित कर, सीधे-सीधे सभी लोगों को ये क्यूं कह दिया गया कि वे चुपके से पन्द्रह-पन्द्रह हजार रुपये की चेक लेकर चलते बने..................
मेरा तीसरा सवाल एक ही व्यक्ति दो - दो जगह बैठकर, अपने चाहनेवालों पर इतनी कृपा क्यूं लूटा रहा हैं, क्या फैलोशिप ऐसे ली और दी जाती हैं....................
मैरा चौथा सवाल था कि फैलोशिप देना था वर्किंग जर्नलिस्टों को, तो फिर गैर पत्रकारों पर ये कृपा क्यूं लूटा दी गयी......................
मेरे मित्रों, इन सवालों का जवाब कोई नहीं दे रहा था, सभी भाग रहे थे, जो जहां था, वो कन्नी काट रहा था, मैं पूछ रहा हूं, जब आप सत्य हो, अखबार को आंदोलन बनाने की बात करते हो, तो आप क्यों भाग रहे हो.................
पर इन महानुभावों ने मेरे बातों का जवाव तो नहीं दिया, विजय पाठक जी ने उलटे मेरी शिकायत मेरे चैनल मालिक से कर दी। इस शिकायत में उन्होने क्या कहा, मैं नहीं जानता ये मेरे चैनल मालिक और विजय पाठक जी ही बता सकते हैं..............सवाल उठता हैं कि विजय पाठक जी को मेरे चैनल मालिक से शिकायत करने की आवश्यकता क्यूं पड़ गयी। मैं कोई भी समाचार करुंगा तो क्या विजय जी से पूछ कर करुंगा............
विजय जी ने जो अपने फेसबुक पर लिखा हैं, और कमेंटस मंगवाई हैं, मैं उऩसे आग्रह करुंगा कि वे अपने अखबार में इस प्रकरण को सच्चाई से स्थान क्यूं नहीं दे देते, अपनी भड़ास के लिए फेसबुक को क्यूं चुना, जबकि वे एक अखबार के संपादक हैं....................
आखिर वे सूचना भवन से मेरे खिलाफ अनाप-शनाप बकते हुए, गुस्से से क्यूं लाल-पीले होते हुए भागे, जबकि हिन्दुस्तान के चंदन मिश्र ने मुझसे खुलकर बातचीत की, मैंने उनका पक्ष भी रखा....................
अब सवाल सीधे विजय जी से.........................
क. क्या किसी को गुंडा कहना, आपके मुंह से शोभा देता हैं................
ख. क्या आपके द्वारा चैनल मालिक से रिपोर्टर की शिकायत करना शोभा देता हैं, क्या मैंने आपकी शिकायत किसी से की, गर कोई प्रमाण हैं तो बताये...........
ग. क्या मेरे चैनल अथवा मुझे समाचार संकलित करने के लिए आपका आदेश लेना होगा..............
घ. क्या आपने सूचना भवन में मेरे उपर टीका टिप्पणी नहीं की थी, और उस टीका टिप्पणी पर मैने आपके साथ कोई अभद्र व्यवहार किया था क्या..........
ड. आपकी गर कोई मुझसे शिकायत थी तो आपने डायरेक्ट मुझसे क्यों नहीं बातचीत की, क्या मैं आपकी बातों का अवहेलना कर देता, इसकी आशंका आपको थी क्या................
च. चलिए, जब आपने फेसबुक पर मुझे गुंडा करार दे ही दिया, और आपके मित्रों ने आपको सलाह दे ही डाली, तो उन सलाहों पर आप कब अमल कर रहे हैं............
छ.ईश्वर से डरिये, स्वयंभू मत बनिये, मैं क्या हूं, मुझे बताने की आवश्यकता नहीं, क्योंकि मेरा साथ ईश्वर हमेशा रहता हैं, वो बताता रहता हैं कि मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए...............
ज. आप मेरे बारे में कुछ भी लिखिये, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपके खिलाफ कोई भी गंदी भाषा का प्रयोग नहीं करुंगा और न ही मेरे मित्र ऐसा करेंगे, क्योंकि मैंने श्रीमद्भगवद्गीता पढ़ी हैं, जिसमें कर्मफल सिद्धांत की बात कही गयी हैं, यानी कर्म किये जा फल की इच्छा मत कर ऐ इंसान, जैसा कर्म करेगा, वैसा फल देगा भगवान..................
झ. आप कोई पहले व्यक्ति नहीं, जिन्होंने मुझे गाली दी हैं, आप जैसे कई लोगों ने हमें गालियां दी हैं, मैं तो बचपन से ही गालिंया सुनता आया हूं, क्योंकि जिन्हें मेरी बाते अच्छी नहीं लगती, वे मुझे गालियां देकर ही मुझे सुशोभित करते हैं, क्योंकि उनके पास दुसरी वस्तु देने की कोई चीज भी नहीं होती, ऐसे भी आप जहां कार्य करते हैं, वहां मेरे बहुत सारे मित्र हैं, उनसे पूछ लीजियेगा, मैं किसी का कुछ नहीं लेता, गर कुछ नहीं लेता, तो फिर आपकी गालियां कहा पर पड़ी हैं, आप खुद चिंतन करिये.................
अरे मैं तो कबीर की फिलौसिफी पर चलता हूं..................
यानी
मन लागा, मेरा यार फकीरी में, जो सुख पाउं राम भजन में
वो सुख नाही अमीरी में, भला-बुरा सब का सुन लीजै
कर गुजरान, गरीबी में, मन लागा मेरा यार फकीरी में..........................