Thursday, September 8, 2016

रांची पुलिस और ईमानदार – ये बात कुछ हजम नहीं हुई.........

रांची पुलिस और ईमानदार – ये बात कुछ हजम नहीं हुई...
रांची पुलिस ने जयपुर से न्यूज इंडिया चैनल के मालिक वी एस तोमर को गिरफ्तार क्या कर लिया, रांची पुलिस की जय – जय हो रही है, जैसे लगता है कि रांची पुलिस दूध की धूली है...
ये वहीं रांची पुलिस है कि जिसके लोग कभी वीएस तोमर प्रकरण पर ही तोमर को महान घोषित कर चुके है, जो उस वक्त रांची के सभी अखबारों में छपी थी...
कई बार तोमर को गिरफ्तार करने के लिए रांची से पुलिस गई और जयपुर जाकर तोमर से उपकृत हुई, पर आज तक उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई...
ये वहीं रांची पुलिस है, जो रांची में ही संचालित न्यूज 11 के मालिक अरुप चटर्जी को सुरक्षा गार्ड तक मुहैया करायी हुई है, उस अरूप चटर्जी पर जिसके खिलाफ रांची की न्यायालय ने कुर्की जब्ती तक का आदेश दिया, जिसके खिलाफ केस लड़ रहे गुंजन सिन्हा ने रांची के एसएसपी से एक नहीं कई बार गुहार लगायी, पर चूंकि अरूप चटर्जी पहले आजसू और अब भाजपा का नेता बन चुका है, उसे गिरफ्तार नहीं करती...
कई मामले तो मुख्यमंत्री जनसंवाद केन्द्र मे भी ऐसे ऐसे आये है...
जिससे रांची पुलिस का चरित्र उजागर हो जाता है। रांची पुलिस तो मुख्यमंत्री के सीधी बात में आये प्रश्नों को भी हवा में उड़ा देती है, जिसका प्रमाण है लालपुर थाना से संबंधित एक कम्प्यूटर शॉप और मकान मालिक का प्रकरण, जिस पर मुख्यमंत्री ने सीधी कार्रवाई कर समस्या का समाधान करने को कहा, पर रांची पुलिस ने इस पर कार्रवाई तो दूर ध्यान ही नहीं दिया...
हमें वी एस तोमर प्रकरण पर, प्रेमचंद का लिखा नमक का दारोगा कहानी याद आ गया। मुंशी वंशीधर पं. अलोपीद्दीन को गिरफ्तार कर लेते है, पर आम जनता में ये बात ज्यादा घर कर रही है, कि पं. अलोपीद्दीन इतने रसूखवाले आदमी पुलिस की गिरफ्त में कैसे?
यहां मुंशी वंशीधर ईमानदार है, पर रांची पुलिस ईमानदार नहीं हैं...
मैं अच्छी तरह से तोमर को जानता हूं...
एक नंबर का इडियट और लड़कियों को देखकर फिसल जानेवाला आदमी है...
उसके बहुत सारे ऐसे – ऐसे लोगों से रिश्ते है, जिसे सुन और जानकर आप आश्चर्यचकित हो जायेंगे...
प्रख्यात हिदूवादी नेता प्रवीण भाई तोगड़िया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई के साथ फोटो खींचवाकर ये बहुत आनन्दित होता है, यहीं नहीं वह इन लोगों को जयपुर स्थित अपने यूनिवर्सिटी बुलाता है, अपने चैनल में कार्यक्रम करवाता है, लंदन स्थित जयपुर के लोगों द्वारा होनेवाले कार्यक्रम में खुद को महिमामंडित करवाता है और दिन भर उस महिमामंडित होनेवाले कार्यक्रम की अपनी टीवी पर न्यूज भी चलवाता है...
उधर बिहार से भी एक खबर आ रही है, महान देशभक्त शहाबुद्दीन जेल से छूट रहे है...
वाह-वाह सचमुच बिहार भी जग रहा है, दारू के नशे से छुटकारा के बाद, असली छुटकारा जिंदगी से शहाबुद्दीन ही देंगे और उनके कार्यों की, उनकी देशभक्ति की सुरक्षा का जिम्मा बिहार पुलिस करेंगी...
और चिरकूट टाइप के बिहार के पत्रकार उनकी आरती गायेंगे...

No comments:

Post a Comment